कलेक्टर श्री आशीषसिंह जी ने सेवा केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए, उज्जैन में आज 877 सेम्पलिंग कोरोना के 26 मरीज 2.96 रेशो में पाजेटिव की पुष्टि,वहीं 26 मरीज स्वस्थ होकर घर पँहुचे, उपचारित मरीज 301 के जिले में पाजेटिव का आंकड़ा 4322 हुआ।

 उज्जैन:- उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या विगत एक डेढ़ माह में से एक सप्ताह को छोड़ दे तो संक्रमण घट रहा था किंतु वर्तमान में दीपावली के त्यौहार के कारण बाजार में बड़ी भीड़ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया एवं मास्क लगाना छोड़ दिया उसी का परिणाम है कि दो सप्ताह से कोरोना संक्रमण निरंतर पिक की और जा रहा है यदि हां इसी गति से बढ़ता रहा तो अस्पतालों में कोरोना मरीज के लिए जगह मिलना मुश्किल हो जाएगी कोरोना संक्रमण नही फैले गाइड लाइन का पालन हम सभी को करना चाहिये, आज रात्रिकालीन में रिपोर्ट में 26 पाजेटिव आने के कारण कोरोना संक्रमण का हुआ है,  उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 02 दिसम्बर को रात्रिकालीन में आयी उसमे उज्जैन शहर के 20 एवं ग्रामीण क्षेत्र नागदा से 03, बड़नगर से 03 कुल 26 मरीज आर्थात 2.96 प्रतिशत के रेशो के अनुसार पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई होकर है। आज कुल 877 प्राप्त सैंपल में से 26 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 4322 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 301 है उसमे से 182 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 119 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 99 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है उज्जैन रेड जोन में आ चुका है एवं 26 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।

जाने पाजेटिव मरीज कहाँ कहाँ के हैं




--------------------------------

*कलेक्टर ने उज्जैन शहर के लोक सेवा केन्द्रों का निरीक्षण किया, सेवा केन्द्रों के कामकाज की पड़ताल की*


उज्जैन :-- कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज उज्जैन शहर में संचालित तीन लोक सेवा केन्द्रों का निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने लोक सेवा प्रदाताओं द्वारा दी जा रही सेवाओं की पड़ताल की एवं मौके पर सेवा लेने आये व्यक्तियों से चर्चा की। लोक सेवा केन्द्र दमदमा, सामाजिक न्याय परिसर एवं कोठी पैलेस के निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद भी मौजूद थे।


कलेक्टर ने सामाजिक न्याय परिसर के लोक सेवा केन्द्र में आई एक छात्रा के अभिभावकों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि वे अपनी पुत्री जिसका आधार कार्ड में रीवा का पता लिखा है, उसको बदलवाने आये हैं। कलेक्टर ने पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि गर्ल्स कॉलेज में प्रवेश के लिये पता परिवर्तित कराने के लिये कहा गया है। कलेक्टर ने मौके से ही महाविद्यालय के प्राचार्य से चर्चा की एवं निर्देश दिये कि मध्य प्रदेश के निवासी छात्रों को पता परिवर्तित कराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि कॉलेज के अधीनस्थ कर्मचारियों को इस सम्बन्ध में निर्देश दिये जायें कि बेवजह लोगों को परेशान न किया जाये। कलेक्टर ने निरीक्षण कर निम्नानुसार निर्देश जारी किये :-


• कलेक्टर सबसे पहले दमदमा स्थित लोक सेवा केन्द्र पर पहुंचे। यहां पर उन्होंने पूछा कि एक दिवस समाधान के अन्तर्गत कौन कौन-से प्रमाण-पत्र जारी किये जाते हैं और विगत दिवस की पेंडेंसी कितनी है। लोक सेवा केन्द्र पर बताया गया कि आय एवं मूल निवासी प्रमाण-पत्र एक दिवस समाधान के अन्तर्गत आते हैं और 100 प्रतिशत समाधान किया जाता है। विगत दिवस का कोई प्रकरण पेंडिंग नहीं पाया गया।


• कलेक्टर ने विगत एक नवम्बर से 30 नवम्बर तक दी गई सेवाओं के सम्बन्ध में तीनों लोक सेवा केन्द्रों से स्टेटमेंट निकलवाकर देखा। उन्होंने दमदमा एवं सामाजिक न्याय परिसर के लोक सेवा केन्द्रों के प्रभारी से पूछा कि राजस्व विभाग के नकल एवं खसरे के आवेदन यहां कम क्यों आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने मौजूद व्यक्तियों से पूछा कि खसरा आदि के लिये निर्धारित शुल्क 30 रुपये ही लिया जा रहा है या अधिक।


• सामाजिक न्याय परिसर में आधार अपेडेशन एवं संशोधन के अधिकांश आवेदक पाये गये। एक आवेदिका नि:शक्त पेंशन के आवेदन को लेकर मौजूद थी। उनके पुत्र हैदर अली का प्रकरण विगत कुछ दिनों से लम्बित पाया गया। कलेक्टर ने सम्बन्धित से जानकारी प्राप्त की तो बताया गया कि आधार एवं समग्र के आंकड़े अद्यतन नहीं हैं, इस कारण से समस्या आ रही है। कलेकटर ने आवेदन की छायाप्रति लेकर नगर निगम को प्रकरण निराकरण के लिये भेजने के निर्देश दिये हैं।


• कलेक्टर ने इसके बाद कोठी पैलेस स्थित लोक सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां पर उज्जैन ग्रामीण क्षेत्र के कई आवेदक मौजूद थे। कलेक्टर ने उनसे चर्चा की। मौके पर मौजूद चन्देसरा के कृषक श्री विजय पिता हरिशंकर जमीन के मुआवजे की जानकारी लेने के लिये आये थे। पूछने पर उन्होंने कहा कि तीन से चार दिन में उन्हें जानकारी मिल गई है। कलेक्टर ने यहां पर सीमांकन, बंटवारे, खसरा नकल के प्रकरणों के बारे में पूछताछ की। लोक सेवा केन्द्र के प्रबंधक द्वारा बताया गया कि वेब जीआईएस से जुड़ जाने के बाद खसरा एवं बी-1 की नकलें हाथोंहाथ ही निकल जाती है और आवेदक को उसी दिन सेवा प्रदाय कर दी जाती है।


• निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने लोक सेवा प्रबंधक को निर्देश दिये कि वे पिछले एक माह में समय पर सेवा नहीं देने वाले पदाविहित अधिकारियों की सूची प्रस्तुत करें। सर्विस देने में आनाकानी करने वाले सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।



Popular posts
कलेक्टर आशीष सिंह ने 125 जन समस्याओं की सुनवाई की , संस्कृत नाट्य का त्रि दिवसीय आयोजन 18 फरवरी को होगा।
Image
उज्जैन में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे, डीएसपी श्री सुरेंद्रपालसिंह राठोर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे, उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में राज्य व संभाग स्तरीय पुरुष्कार योजना लागू
Image
उज्जैन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-- भाजपा का छत्रीचौक में एवं शासकिय गणतंत्र दिवस दशहरा मैदान उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने एवं कलेक्ट्रोरेक्ट में संभागायुक्त में झंडा वंदन किया, चरक भवन में नेत्र हॉस्पिटल प्रारम्भ
Image
उज्जैन में दो आधार केंद्र नए प्रारंभ होंगे, श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 15 मार्च से प्रारंभ होगी ,जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने 200 से अधिक जन समस्याओं सुनवाई की एवं निराकरण के निर्देश दिए
Image
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मूकबधिर छात्रावास पर स्वल्पाहार वितरित होगा
Image