उज्जैन में आज कोरोना के 10 मरीजो की पुष्टि--- 16 जनवरी को प्रातः काल 10:30 से कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण प्रारंभ

 उज्जैन:- कोरोना वैश्विक महामारी का दौर  फरवरी 2020 से चलते चलते  2021 तक आते-आते उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या निरंतर घट रही है शीतकालीन ठंड के मौसम में संक्रमण के बढ़ने की पूर्ण संभावना थी दीपावली पर्व तथा शादियों का दौर भी चला किन्तु नागरिको के द्वारा जिला प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का उपयोग करने के कारण संक्रमण घट रहा है यह प्रसन्नता का विषय है लेकिन आज रात्रिकालीन में रिपोर्ट में 10 पाजेटिव आने के कारण कोरोना संक्रमण का हुआ है,  उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 15 जनवरी 2021 को रात्रिकालीन में आयी उसमे उज्जैन शहर के 09,एवं ग्रामीण क्षेत्र महिदपुर से 01,   कुल 10 मरीज आर्थात 3.46 प्रतिशत के रेशो के अनुसार पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई होकर है। आज कुल 288 प्राप्त सैंपल में से 10 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 5068 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 161 है उसमे से 93 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 68 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 103 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है एवं 19 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।

जाने कोरोना पॉजिटिव पेशेंट कहाँ कहाँ के हैं

--------------------------------

कोविड-19 टीकाकरण के लिए तैयारियां पूर्ण 


उज्जैन 15 जनवरी । उज्जैन शहर सहित विभिन्न तहसीलों में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण  16 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है ।टीकाकरण केंद्रों  की आकर्षक सजावट की गई है । उज्जैन शहर  में नर्सिंग कॉलेज में प्रातः 10. 30  बजे से  टीकाकरण  प्रारम्भ किया जाएगा ।टीकाकरण कार्यक्रम  की शुरुआत के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ प्रशाशनिक  अधिकारी भी  उपस्थित रहेंगे । टीकाकरण की तैयारी के संबंध में प्रशासन की गई तैयारियों से पत्रकारों को अवगत कराया

*****



Popular posts
कलेक्टर आशीष सिंह ने 125 जन समस्याओं की सुनवाई की , संस्कृत नाट्य का त्रि दिवसीय आयोजन 18 फरवरी को होगा।
Image
उज्जैन में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे, डीएसपी श्री सुरेंद्रपालसिंह राठोर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे, उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में राज्य व संभाग स्तरीय पुरुष्कार योजना लागू
Image
उज्जैन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-- भाजपा का छत्रीचौक में एवं शासकिय गणतंत्र दिवस दशहरा मैदान उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने एवं कलेक्ट्रोरेक्ट में संभागायुक्त में झंडा वंदन किया, चरक भवन में नेत्र हॉस्पिटल प्रारम्भ
Image
उज्जैन में दो आधार केंद्र नए प्रारंभ होंगे, श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 15 मार्च से प्रारंभ होगी ,जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने 200 से अधिक जन समस्याओं सुनवाई की एवं निराकरण के निर्देश दिए
Image
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मूकबधिर छात्रावास पर स्वल्पाहार वितरित होगा
Image