राष्ट्रवीर क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती पर उच्च शिक्षा मंत्री सांसद एवं विधायक ने पुष्पांजलि अर्पित की

 


नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर 

मंत्री, सांसद, विधायक ने दी पुष्पांजलि

नेताजी की मौत की न्यायिक जांच कराने की मांग करेगी पैनल

उज्जैन। भारतीय स्वतंत्रता की लब्धि में नेताजी सुभाषचन्द्र बोस का महत्वपूर्ण योगदान व भूमिका है। महात्मा गांधी से वैचारिक मतांतर के चलते उन्हें आजाद हिन्द फौज के रूप में समानांतर स्वातंत्र्य वीरों को संगठित कर भारतीयों को पराधीनता से मुक्त करने की अनूठी पहल आपने कर इतिहास रचा था। 

आजाद हिन्द पैनल उज्जैन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शेरे हिन्द क्रांतिकारी राष्ट्रवीर नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 124वीं जयंती पर 23 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे आगर रोड़, चरक हास्पिटल, उज्जैन स्थित नेताजी की प्रतिमा पर आयोजित माल्यार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने उक्त विचार व्यक्त किये।

विधायक एवं पूर्व मंत्री पारसचन्द्र जैन ने संबोधन में कहा कि नेताजी का नारा - तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा, आज भी युवाओं के लिये प्रेरणापंुज बना हुआ है।

सांसद अनिल फिरोजिया ने संबोधन में कहा कि भारतीय प्रशासनिक सेवा  परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बावजूद देशसेवा को अपना परम लक्ष्य बनाकर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस ने युवाओं को निजी हित की अपेक्षा राष्ट्रहित को महत्व देने हेतु प्रेरित किया।

संबोधन में भाजपा नगर जिला अध्यक्ष विवेक जोशी ने नेताजी की मौत की न्यायिक जांच कराने हेतु केंद्र सरकार से हस्तक्षेप का अनुरोध किया।

कार्यक्रम को पूर्व पार्षद शिवेंद्र तिवारी ने भी संबोधित किया।

नेताजी की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक कर व पुष्पांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम के आरंभ  राष्ट्रगान *जन गण मन अधिनायक जय हे* व समापन नेताजी के प्रणय गीत *कदम कदन बढ़ाये जा ख़ुशी के जीत गाये जा* से हुआ।

कार्यक्रम का सफल संचालन   पैनल अध्यक्ष डॉ.घनश्याम शर्मा ने  तथा आभार  श्रीराम तिवारी ने माना।

इस अवसर पर संस्था के जयप्रकाश राठी, सतीश राठौर, जितेंद्र भाटी, दिनेश विश्वकर्मा, जितेंद्र कुमावत, शंकरलाल दग्दी, राजेश दिसावल,अशोक देवड़ा, नितिन गौर, जगदीश पांचाल, प्रेम राय ,सुनील ठाकुर, राकेश राव, राकेश यादव, शुभम शर्मा, भुवनेश शर्मा, निश्चय शर्मा, सुजीत जैन, विजय भाटी, केसरसिंह पटेल, विनीता शर्मा, निर्मला दिसावाल, राजेन्द्र राठौर, मुस्तफा रौनक, बालमुकुंद मीणा, नरेन्द्र कछवाय, गिरीश जायसवाल, रोहित विसवाडि़या, अनिल शिंदे आदि राष्ट्र भक्त नागरिक गण उपस्थित रहे। यह जानकारी संस्था डॉ.घनश्याम शर्मा ने दी।

Popular posts
कलेक्टर आशीष सिंह ने 125 जन समस्याओं की सुनवाई की , संस्कृत नाट्य का त्रि दिवसीय आयोजन 18 फरवरी को होगा।
Image
उज्जैन में ध्वजारोहण उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव करेंगे, डीएसपी श्री सुरेंद्रपालसिंह राठोर राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे, उपभोक्ता संरक्षण क्षेत्र में राज्य व संभाग स्तरीय पुरुष्कार योजना लागू
Image
उज्जैन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-- भाजपा का छत्रीचौक में एवं शासकिय गणतंत्र दिवस दशहरा मैदान उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव ने एवं कलेक्ट्रोरेक्ट में संभागायुक्त में झंडा वंदन किया, चरक भवन में नेत्र हॉस्पिटल प्रारम्भ
Image
उज्जैन में दो आधार केंद्र नए प्रारंभ होंगे, श्री महाकालेश्वर की भस्म आरती 15 मार्च से प्रारंभ होगी ,जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष सिंह ने 200 से अधिक जन समस्याओं सुनवाई की एवं निराकरण के निर्देश दिए
Image
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण व मूकबधिर छात्रावास पर स्वल्पाहार वितरित होगा
Image