उज्जैन:- कोरोना वैश्विक महामारी का दौर फरवरी 2020 से चलते चलते जनवरी 2021 के आगमन ओर आज उम्मीद का वेक्सीन लगते ही उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या निरंतर घट कर मात्र 0. 75 प्रतिशत रह गई है शहर के नागरिको के द्वारा जिला प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का उपयोग करने के कारण संक्रमण घट गया है यह प्रसन्नता का विषय है लेकिन आज रात्रिकालीन में रिपोर्ट में 03 पाजेटिव आने के कारण कोरोना संक्रमण का हुआ है, उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 16 जनवरी 2021 को रात्रिकालीन में आयी उसमे उज्जैन शहर के 03, मरीज पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई होकर है। आज कुल 397 प्राप्त सैंपल में से 03 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 5071 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 163 है उसमे से 90 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 63 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 103 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है एवं 11 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
जाने कोरोना पॉजिटिव पेशेंट कहाँ कहाँ के हैं
------------------------------
*कोरोना वेक्सीन का टीकाकरण प्रारम्भ हुआ, जिला अस्पताल के 61 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी श्री कैलाश को लगा पहला टीका, वेक्सीनेशन सेन्टर पर उत्सव की तरह सजावट की गई*
उज्जैन :-- उज्जैन जिले में कोरोना वेक्सीनेशन फेज-1 का कार्य 16 जनवरी से प्रारम्भ हो गया है। फेज-1 में पहला टीका जिला चिकित्सालय के 61 वर्षीय स्वास्थ्य सफाईकर्मी श्री कैलाश पिता चुन्नीलाल को लगाया गया। टीका लगवाते वक्त श्री कैलाश अत्यन्त प्रसन्न थे और उन्होंने कहा कि उनके सारे घरवाले भी टीका लगने पर खुश हैं। टीकाकरण प्रारम्भ करने के पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी अतिथियों द्वारा देखा गया। टीकाकरण कार्यक्रम के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री रामकिशोर 'नानू' कावरे, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री पारस जैन, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, जिला पंचायत सीईओ श्री अंकित अस्थाना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल एवं अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे। टीकाकरण प्रारम्भ होने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन द्वारा भी टीका लगवाया गया।
फेज-1 के प्रथम भाग में हैल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है। इसमें शासकीय एवं निजी चिकित्साकर्मी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं। जिले में इनकी कुल संख्या 12 हजार 411 चिन्हित की गई है। टीकाकरण के प्रथम सप्ताह के लिये उज्जैन जिले में 5 स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है। इनमें आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, नर्सिंग कॉलेज, नागदा, खाचरोद तथा महिदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है।
उल्लेखनीय है कि फेज-1 के द्वितीय भाग में फ्रंटलाइन वर्कर तथा तृतीय भाग में 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति अथवा 50 वर्ष से पहले के ऐसे लोग जो गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, का टीकाकरण होगा। तीनों भाग मिलाकर उज्जैन जिले में लगभग तीन से चार लाख लोगों का फेज-1 में टीकाकरण किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि उज्जैन जिले को सीरम इंस्टिट्यूट द्वारा बनाया गया कोविशिल्ड टीका प्राप्त हुआ है। टीका व्यक्ति को दो बार लगेगा, पहली बार लगने के चार सप्ताह बाद दूसरी बार लगाना होगा। इसके लिये टीकाकरण टीम का गठन किया गया है। समस्त कार्यवाही को कोविड पोर्टल के माध्यम से रजिस्टर किया जा रहा है।
जिले के अन्य स्थानों पर भी टीकाकरण प्रारम्भ हुआ
टीकाकरण के प्रथम सप्ताह के लिये उज्जैन जिले में 5 स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है। इनमें आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, नर्सिंग कॉलेज, नागदा, खाचरोद तथा महिदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है। टीकाकरण के दिन निर्धारित किये गये जिले के अन्य स्थानों पर भी आज सुबह से टीकाकरण प्रारम्भ हो गया। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में डॉ.सुधाकर वैद्य ने भी टीका लगवाया। जिले के अन्य स्थानों पर भी स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाया जाना प्रारम्भ कर दिया गया है।