*‘‘दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार” पल्स पोलियो अभियान 31 जनवरी, 1 व 2 फरवरी को*
उज्जैन :-- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महावीर खंडेलवाल ने बताया कि भारत वर्ष में अंतिम पोलियो केस 9 वर्ष पूर्व जनवरी 2011 में था। वर्तमान में आस-पडौस के राष्ट्रों में पोलियो वायरस विद्यमान है। पोलियो का खतरा एवं वैक्सीन डिनाईट पोलियो वायरस को दृष्टिगत रखते हुये जन-समुदाय की पोलियो के विरूद्ध प्रतिरोध शक्ति बनाये रखना अतिआवश्यक है।
वर्ष 2021 में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान कर मात्र एक चरण 31 जनवरी, एक व 2 फरवरी तक प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ उज्जैन जिले में भी बी.ओ.पी.व्ही. वैक्सीन के साथ आयोजित किया जायेगा। इसमें 0 से 5 वर्ष उम्र तक के बच्चों लक्षित किया गया है, जिनको दो बून्द पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। विभाग द्वारा इस हेतु सम्पूर्ण जिले में पोलियो बूथ स्थापित किये जायेंगे। प्रथम दिवस 31 जनवरी को बूथ पर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी व इस दिन पल्स पोलियो की दवाई वंचित रहे बच्चों को दूसरे व तीसरे दिन एक व 2 फरवरी को घर-घर जाकर टीम द्वारा दवा पिलाई जायेगी। पल्स पोलियो अभियान के दौरान ईंट-भट्टे निर्माण स्थल, झुग्गी-झोपड़ियां एवं घुम्मकड़ आबाद स्थल पर विशेष ध्यान देकर लक्ष्य का शत-प्रतिशत पूर्ति का प्रयास किया जाये।
********************
*महिला होमगार्ड सैनिकों की पासिंग आऊट परेड आयोजित हुई*
उज्जैन :-- होमगार्ड कार्यालय उज्जैन में बुधवार को प्रशिक्षार्थी महिला सैनिकों की पासिंग आऊट परेड आयोजित हुई। मध्य प्रदेश के 23 जिलों से आई महिला होमगार्ड सैनिकों का गत चार माह से प्रशिक्षण कार्यक्रम होमगार्ड कार्यालय में संचालित किया जा रहा था। 20 जनवरी को सभी होमगार्ड महिला सैनिकों की पासिंग आऊट परेड आयोजित की गई। बताया गया कि महिला सैनिकों को प्रशिक्षण होमगार्ड कार्यालय उज्जैन में दिया गया था। पासिंग आऊट परेड की मुख्य अतिथि डिवीजनल कमांडेंट होमगार्ड श्रीमती प्रीतिबाला सिंह का जिला कमांडेंट होमागार्ड श्री संतोष कुमार जाट द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर उज्जैन संभाग के सभी जिला कमांडेंट उपस्थित थे। परेड के द्वारा डिवीजनल कमांडेंट को सलामी दी गई। परेड कमांडर श्रीमती मीनाक्षी चौहान द्वारा परेड की रिपोर्ट डिवीजनल कमांडेंट होमगार्ड उज्जैन संभाग श्रीमती प्रीतिबाला सिंह को दी गई। डिवीजनल कमांडेंट ने परेड के प्लाटूनों का निरीक्षण किया। प्लाटून में महिला प्लाटून, आर्म्स प्लाटून, यातायात प्लाटून एवं आधुनिक बचाव उपकरणों से लेस एसडीईआरएफ का प्लाटून भी सम्मिलित था। परेड के पश्चात सभी महिला प्रशिक्षार्थी होमगार्ड सैनिकों को राष्ट्र सेवा की शपथ दिलाई गई। सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षार्थी रही महिला होमगार्ड सैनिकों को शिल्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
*******************
*मंत्री डॉ.यादव एवं कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की*
उज्जैन :-- बुधवार को शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय के सभाकक्ष में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव और कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने उज्जैन में किये जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की। बैठक में भैरवगढ़ स्थित डिस्पेंसरी को दूसरी जगह शिफ्ट किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया। इसके लिये जगह चिन्हांकित करने के निर्देश दिये गये। मंत्री डॉ.यादव ने विभिन्न निर्माण विभागों के अधिकारियों से पूछा कि ऐसे कौन-कौन से निर्माण कार्य हैं, जो समय-सीमा पर शीघ्र ही पूर्ण होने वाले हैं। जो भवन बनकर तैयार हो गये हैं, वहां लोकार्पण कार्यक्रम शीघ्र-अतिशीघ्र आयोजित किया जाये।
मंत्री डॉ.यादव ने देवासगेट स्थित शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के समीप होस्टल बनाये जाने के प्रस्ताव की समीक्षा की। कॉलेज के विकास के लिये अधिकारियों को विधिवत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। बैठक में हाउसिंग बोर्ड, पीआईयू, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद थे।