उज्जैन:- कोरोना वैश्विक महामारी का दौर फरवरी 2020 से चलते चलते 2021 तक आते-आते उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो कि संख्या निरंतर घट रही है शीतकालीन ठंड के मौसम में संक्रमण के बढ़ने की पूर्ण संभावना थी दीपावली पर्व तथा शादियों का दौर भी चला किन्तु नागरिको के द्वारा जिला प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं मास्क का उपयोग करने के कारण संक्रमण घट रहा है यह प्रसन्नता का विषय है लेकिन आज रात्रिकालीन में रिपोर्ट में 19 पाजेटिव आने के कारण कोरोना संक्रमण का हुआ है, उज्जैन जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महावीर खंडेलवाल के अनुसार 12 जनवरी 2021 को रात्रिकालीन में आयी उसमे उज्जैन शहर के 17,एवं ग्रामीण क्षेत्र महिदपुर से 01, घटिया से 01, कुल 19 मरीज आर्थात 4.72 प्रतिशत के रेशो के अनुसार पॉजिटिव के रूप में पुष्टि हुई होकर है। आज कुल 402 प्राप्त सैंपल में से 19 मरीज पॉजिटिव पाये गए हैं आज तक के उज्जैन जिले के पाजेटिव 5045 मरीज है आज की स्थिति में कुल उपचारित मरीज 189 है उसमे से 115 मरीज ऐसे है जिनमे कोरोना के लक्षण नही है एवं 73 मरीज जिनमे कोरोना के लक्षण है आज तक कोरोना वैश्विक महामारी से 103 मरीजो की मृत्यु हो चुकी है एवं 15 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे।
जाने कोरोना पॉजिटिव पेशेंट कहाँ कहाँ के हैं
--------------------------------
*ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री से अपने रुके हुए भुगतान की मांग की*
उज्जैन:- बिल्डर्स एसोसिएशन उज्जैन नगर पालिक निगम के दो दर्जन से अधिक ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को कालिदास अकादमी में एक वर्ष से अधिक समय से 60 करोड़ रुपयों का बकाया भुगतान की मांग ज्ञापन में की , ठेकेदारों को आजीविका चलाने में बहुत समस्या हो रही है तथा ठेकेदार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। अतः शीघ्र भुगतान की प्रक्रिया की जाए। ठेकेदारों का कहना था कि हम उज्जैन के विकास में हमेशा तैयार रहते हैं पर वर्तमान में हमारे आर्थिक स्थिति भुगतान नहीं होने के कारण बिगड़ रही है, भुगतान के अभाव में शहर के विकास कार्य भी अवरुद्ध हो रहे हैं। सीएम श्री शिवराज चौहान को भाजपा नेता एवं ठेकेदार डॉ घनश्याम शर्मा ने ठेकेदारों की मूलभूत समस्याओ से अवगत कराया ,इस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ठेकेदारों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया है तत्पश्चात नगर निगम के प्रशासक एवं वर्तमान में संभाग आयुक्त श्री आनंद शर्मा जिनका ट्रांसफर सीएम के सचिव के रूप में भोपाल हो गया है को भी निगम के ठेकेदारों की समस्याओं से अवगत कराते हुए रुके हुए भुगतान की मांग की